नगर निकाय : सामान्य निर्वाचन व्यवस्थाओं का DM ने लिया जायजा 

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

नगर निकाय : सामान्य निर्वाचन व्यवस्थाओं का DM ने लिया जायजा 

AMAN KUMAR SIDDHU

आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन व्यवस्थाओं का DM ने  मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

अधीनस्थों को व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए निर्देश

बदायूँः आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने तहसील बिल्सी एवं सहसवान की नामांकन, पोलिंग पार्टियां रवानागी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Allu Arjun Birthday Special : पुष्पा के बाद हाईएस्ट पेड एक्टर बने अल्लू अर्जुन

शनिवार को डीएम  मनोज कुमार तहसील बिल्सी पहुंचकर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह के साथ नामांकन प्रक्रिया, बैरिकेटिंग, एवं वाहन पार्किंग सहित आदि व्यवस्थाओं को देखा। नगर पालिका परिषद बिल्सी, नगर पंचायत इस्लामनगर एवं रूदायन की पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना मंडी समिति बिल्सी में कराई जाएगी।  सचिवालय डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पेयजल छाया बैरिकेटिंग,, प्रकाश एवं वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।

नगर निकाय
नगर निकाय

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील सहसवान पहुंचकर तहसील कैंपस में नामांकन की व्यवस्थाएं रखे जाने पर तहसीलदार शर्व नानंद के साथ निरीक्षण किया।

तत्पश्चात सहसवान कछला मार्ग पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में नगर पालिका परिषद सहसवान एवं नगर पंचायत दहगवां की पोलिंग पार्टियां रवानागी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया नगर पालिका परिषद  सहसवान  नगर पंचायत  देहगवा के मतों की गणना राजकीय पॉलिटेक्निक सहसवान में होगी। डीएम ने मौके पर पहुंचकर नगर निकाय तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन को शांतिपूर्वक निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।

https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm

डीएम ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

नगर निकाय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन, मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर समय से सारी तैयारियां पूर्ण करा लें। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए पंजिकाओं एवं कम्यूटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों की वैरिकेटिंग, पोलिंग पाटियों की रवानगी, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्थाओं की तैयारी की जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l

Leave a comment