नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष एवं सदस्य पद के नामांकन सोमवार से तहसील परिसर में

नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष एवं सदस्य पद के नामांकन सोमवार से तहसील परिसर में
सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट – सहसवान तहसील क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के लिए नगर निकाय सहसवान तथा नगर पंचायत देहगवा के अध्यक्ष पद तथा सदस्य पदों के लिए 17 अप्रैल दिन सोमवार से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र जमा करने के लिए तहसील कैंपस में अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाए गए हैं I
ये भी देखें- ?https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm
ज्ञात रहे सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सहसवान नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत दहगवा के नगर निकाय चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन पत्र जमा करने के लिए सहसवान तहसील कार्यालय कैंपस तथा 11 मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा मतपेटियां को राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय सहसवान कछला मार्ग पर बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में ही मतगणना का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा I
नगर पालिका परिषद सहसवान में नगर निकाय चुनाव के लिए अनारक्षित अध्यक्ष पद
तथा 25 वार्ड सदस्यों व नगर पंचायत देह गवा के अध्यक्ष पर पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित व 11 वार्डों के सदस्य पद के लिए प्रथम बार 11 मई को मतदान होगा I
नगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र कक्ष नायब तहसीलदार कोर्ट आरक्षित किया गया है तथा 25 वार्ड सदस्यों के लिए तहसील सभागार में 5 काउंटर बनाए गए हैं प्रत्येक काउंटर पर 5 वार्ड के नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र जमा करने के लिए आरक्षित किया गया है
दहगवा नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद तथा 11 वार्ड सदस्य के नामांकन पत्रों की बिक्री
तथा नामांकन पत्र जमा करने के लिए तहसीलदार न्यायालय कोर्ट आरक्षित किया गया है जिसमें वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री तथा नामांकन पत्र जमा करने के लिए 2 काउंटर बनाए गए हैं एक काउंटर में 5 तथा दूसरे काउंटर में 6 वार्ड रखे गए हैं नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा करने का कार्य उपरोक्त काउंटर पर ही होगा I
तहसील कार्यालय में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा करने कार्यों के मद्देनजर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं I