नगर के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सरसोता के दिन अब बहुरहेंगे।
नगर के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सरसोता के दिन अब बहुरहेंगे।

नगर के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सरसोता के दिन अब बहुरहेंगे।
आवास विकास परिषद उपरोक्त स्थल की कराएगा चहारदीवारी
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सरसोता के दिन सुधारने का उत्तर प्रदेश सरकार ने आवास विकास परिषद बदायूं को दिशा निर्देश करते हुए सरसोता तीर्थसाल के चारो और बॉउडीवाल कराने की जिम्मेदारी आवस विकास परिषद को सैापते हुए तत्काल राजस्व टीम के साथ सथल पर पहुँच कर पैमाईस कराकर स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
तहसीलदार शिव कुमार शर्मा ने आवास बिकास परिषद से आए पत्र पर तत्काल राजस्व टीम गठित करते हुए सरसोता तीर्थ स्थल की बाउंडरी वाल स्थल की नापतौल करने के निर्देश दिए हैंl
तहसीलदार शिवकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आवास विकास परिषद बदायूं कि मिले पत्र के अनुसार सरसों का तीर्थ स्थल की चारदीवारी के निर्माण के लिए विभाग द्धारा भूमि की पैमाइश कर कितने रकबा में चहारदीवारी का निर्माण होना है। उसके अभिलेख विभाग को उपलब्ध कराए जाने का कष्ट करें जिस पर तहसीलदार ने एक राजस्व टीम का गठन करते हुए सरसोत्ता तीर्थ स्थल की बाउंड्री वाल हेतु चारदीवारी की पैमाइश कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर राजस्व टीम तीर्थ स्थल सरसोता पर पहुंचकर पैमाइश करेगी l