धार्मिक कलश यात्रा में अंडा फेंकने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

धार्मिक कलश यात्रा में अंडा फेंकने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

AMAN KUMAR SIDDHU

*धार्मिक कलश यात्रा में अंडा फेंकने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

समर इंडिया।धर्मवीर निगम।

ऊंचागांव।संवाददाता।

बुलंदशहर।

ऊंचागांव। क्षेत्र के एक गांव में धार्मिक कलश यात्रा में शामिल लोगों पर अंडा फेंक दिया था। अंडा फेंकने वाले आरोपी को कस्बे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऊंचागांव क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर कलां में बीती एक जनवरी को एक धार्मिक कलश यात्रा निकाली जा रही थी। तभी एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने कलश यात्रा में अंडा फेंक दिया था। वो तो गरिमत रही कि अंडा एक खड़ी कार पर जाकर गिरा था।

धार्मिक कलश यात्रा निकालने वाले लोगों में काफी रोष हो गया। सोमवार को कस्बा निवासी शिवा पुत्र राजपाल ने युवक के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर थाने में दी। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि बीती एक जनवरी को दौलतपुर कलां में धार्मिक कलश यात्रा निकाली जा रही थी, तभी एक युवक इकराम पुत्र जमील निवासी ग्राम दौलतपुर कलां ने कलश यात्रा में अंडा फेंक दिया था। नाम दर्ज तहरीर के आधार पर सोमवार देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिससे गांव में शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना एवं सांप्रदायिक उन्माद फैलने की आशंका है। मंगलवार को संबंधित धाराओं में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a comment