Uttar Pradesh
घर से बाहर चारा खाने निकला बकरा दिनदहाड़े चोरी।

घर से बाहर चारा खाने निकला बकरा दिनदहाड़े चोरी।
सहसवान। नगर के मोहल्ला डाक बंगला काशीराम कॉलोनी में घर से चारा खाने को निकला एक बकरा दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया परिजनों ने बकरे को काफी जगह तलाश दिया परंतु नहीं मिला थके हारे पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की हैl
परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने दी थाने में तहरीर
जानकारी के मुताबिक दिनदहाड़े
नगर के मोहल्ला डाकबंगला काशीराम कॉलोनी निवासी शेबू पुत्र असगर का 7 माह का बकरा घर से बहार चारा खाने के लिए निकला था।इसी बीच अज्ञात चोरों ने बकरा चोरी कर लिया परिजनों ने बकरे को काफी स्थानों पर तलाशा पर बह नहीं मिला थके हारे पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की हैl