थ्रेसर का टायर फटने से युवक की मौत पंक्चर जुड़वाकर बाइक से जा रहे थे दोनों

थ्रेसर का टायर फटने से युवक की मौत, साथी घायल, पंक्चर जुड़वाकर बाइक से जा रहे थे दोनों
बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र में थ्रेसर का टायर फटने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
आज शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गंगी नगला निवासी 35 वर्षीय सुरेश पुत्र चरन सिंह थ्रेसर का टायर पंक्चर होने पर बाइक से पड़ोसी गांव गंगपुर में पंक्चर जुड़वाने के लिए ले गया था। उसके साथ उसका साथी देवेंद्र भी था।
बाइक पर रखा था टायर:
दोनों ने गंगपुर गांव में थ्रेसर के टायर का पंक्चर जुड़वाया और इसके बाद उसको वापस खेत में ले जा रहे थे। इसी दौरान अचानक टायर फट गया। इससे बाइक चला रहे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी देखें – ? https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm
उसका साथी देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध सचिवालय में एसएचओ वेदपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।