डग्गामार वाहनों का आतंक, बस ने मारी पीछे से कार में टक्कर युवक घायल

डग्गामार वाहनों का आतंक, बस ने मारी पीछे से कार में टक्कर युवक घायल
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुगरासी से स्याना मार्ग पर शाम डग्गेमार बस ने कार को पीछे से मारी टक्कर । जिससे कार चालक भाकियू नेता आंसू खान के छोटे भाई आसिफ के सिर में चोटें आयी है। जबकि कार पलटने से बच गई। साथ में बैठे कार सवारों ने तुरंत बस को पकडकर चौकी बुगरासी पहुंचाते हुए घायल का निकट अस्पताल में उपचार कराया। जहां उसकी हालत में सुधार न होने की स्थिती में मेरठ ले जाया गया है।
का
सवार बुगरासी अपने कार्य से स्याना जा रहे थे। ज्ञात रहे कि क्षेत्र से दर्जनों छोटे-बडे डग्गामार वाहन बिना विभागीय अनुमति के सडकों पर बेखौफ दौड रहे है। जो आये दिन हादसों को न्यौता दे रहे है। चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि स्याना क्षेत्र की घटना है, बस को चौकी पर खडा किया गया है। सबंधित थाने की पुलिस शिकायत मिलने पर जांचोंपरांत कार्यवाई करेगी।