भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकालने पर जमकर हुआ संघर्ष मां बेटी सहित चार महिलाएं जख्मी

भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकालने पर जमकर हुआ संघर्ष मां बेटी सहित चार महिलाएं जख्मी
समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट -निजी मार्ग से भूँसा से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकालने को मना करने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 7 लाठी-डंडे लेकर मारपीट प्रारंभ कर दी जिसमें मां बेटी सहित गंभीर रूप से घायल हो गई गणित ने थाना कोतवाली पहुँचकर तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सीएचसी सहसवान भेजा है I
ये भी देखें- ?ट्रैक्टर ट्राली
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम क़रीब 7
लगभग ग्राम सुजातगंज पस्तोर निवासी वीरपाल घर मैं खाना खा रहा था तभी गाँव के ही सूरजपल बन्नू वीरभान गाँव के भाई भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर वीरपाल के निजी मार्ग से लेकर गुजर रहे थे मना करने पर वह प्रार्थी व उनकी बेटियों को गंदी गंदी गालियाँ देने लगे।
जब इसका विरोध किया।
तब सभी ने प्रार्थी सहित उसकी तीन बेटियों व पत्नी को लाठी डंडे के साथ मारपीट कर दी। जिससे प्रार्थी का परिवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने तीन लोगों के Kunwar Danish Ali ख़िलाफ़ थाना कोतवाली सहसवान में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है I