जिला स्तरीय दो दिवसीय बालक बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

जिला स्तरीय दो दिवसीय बालक बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।
समय इंडिया।कृष्णा जी ब्यूरो चीफ।
बुलंदशहर। नेहरू युवा केंद्र बुलन्दशहर उ. प्र. (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित के नेतृत्व में दो दिवसीय बालक-बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन टाडा स्टेडियम बुलंदशहर में किया गया।जिसमे दौड़, लम्बी कूद, वॉलीबॉल, खो–खो आदि प्रतियोगिता कराई गई। दौड़ 100 मीटर में प्रथम स्थान शिकारपुर ब्लॉक की कु. नीरू द्वितीय स्थान कु. पारुल,तृतीय स्थान त्रिवेणी ने प्राप्त किया एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान नीरू द्वितीय स्थान पारुल,तृतीय स्थान भावना ने प्राप्त किया बालक वर्ग में 100 मीटर प्रथम स्थान निखिल कुमार द्वितीय स्थान दीपक व तृतीय स्थान घनेद्र ने प्राप्त किया इसी क्रम में वालीबॉल में प्रथम स्थान बुलंदशहर की टीम रही एवं द्वितीय स्थान पर गुलावठी की टीम विजई रही बालिका वर्ग में खो–खो में प्रथम स्थान डिबाई ब्लॉक की टीम रही द्वितीय स्थान शिकारपुर को मिला है
कार्यक्रम के समापन समारोह में *मुख्य अतिथि जनपद बुलंदशहर के लोकसभा सांसद डॉ०भोला सिंह* जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित एवं जिला क्रीङा अधिकारी नवीन कुमार द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार,नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अमित पाठक,कोच कमल यादव एवं जनपद के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।