छप्पर में आग लगने से दर्दनाक हादसा.चार मवेशियों की जलकर मौत

गरीब को सहायता नही,ढाढस बांधने पहुंचे सफेदपोश
समर इडिया: धर्मवीर निगम
बुलंदशहर नरसेना क्षेत्र के गांव कमालपुर गांव में शनिवार की सुबह को रोदास पुत्र कलवा के 4 भैंस बंधी हुई थी अचानक छप्पर में आग लगने चार मवेशियों की जलकर मौत हो गई।
ये भी अवश्य देखें- ???https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm
परिवार अपने खेतों पर गेहूँ काट रहे थे।
सूचना फोन पर दी छप्पर में लगी आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन जब तक छप्पर के नीचे बंधे चार पशुओं की आग में जलकर मौत हो चुकी थी।
इस घटना की सूचना रोदास पुत्र कलवा ने पुलिस तथा पशु चिकित्सको की दी सूचना मिलते ही पुलिस व चिकित्सक व राजस्व की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
रोदास एक गरीब परिवार से संबंध रखता है पीड़ित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। गरीब को ढाढस बधाने पहुंचे सफेदपोश. पशु चिकित्सक अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि हमने घटना स्थल पर पहुंच सचिवालय कर चार पशु आग में झुलस गए जिनकी दर्दनाक मौत हो गई है।उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
गार्मीणों ने गरीब किसान को मदद दिलाने की है मांग ।