चंदौसी नगर की आवास विकास गैस गोदाम रोड पर सड़क के खस्ताहाल एवं जलभराव को लेकर युवा व्यापारियों ने पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

नगर की आवास विकास गैस गोदाम रोड पर सड़क के खस्ताहाल एवं जलभराव को लेकर युवा व्यापारियों ने पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
आज नगर चन्दौसी में अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में युवा व्यापारियों ने आवास विकास क्षेत्र की गैस गोदाम रोड़ के पूर्णतः खस्ताहाल एवं जलभराव की समस्या से निजात के लिये नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ये सड़क नगर को मुरादाबाद-अलीगढ़ और सम्भल मार्ग से जोड़ती है। पिछले 3 वर्षों से लगातार इस सड़क की मांग पालिका प्रशासन से स्थानीय लोगों द्वारा की जाती रही है परन्तु अभी तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है, इसको लेकर लगभग 2 माह पहले मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र शिकायत के रूप में जनसुनवाई पोर्टल पर स्थानीय लोगों ने भेजा जिसपर आख्या देते हुए नगर पालिका को आदेशित किया गया लेकिन इतने सब के बाद आजतक उक्त क्षेत्र के लोग टूटी सड़क और जलभराव के साथ रहने को पालिका प्रशासन की नाकामी के चलते मजबूर हैं।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि नगर में विभिन्न क्षेत्रों की मुख्य सड़कें पूर्णतः गड्ढायुक्त खस्ताहाल बनी हुई और जलभराव की समस्या से परिपूर्ण है। जिस कारण से नगर में आयदिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और व्यापारियों को हो रही है टूटी सड़क और जलभराव की वजह से कोई वाहन नहीं निकल पाता, ई-रिक्शे पलट जाते है इसलिए कोई ई-रिक्शा आने-जाने को तैयार नहीं होता है।जलभराव और खस्ता हालत सड़क की वजह से व्यापार भी ठप्प हो गया है इतने पर पालिका द्वारा इस समस्या के निदान हेतु कोई भी कार्य जनहित में नहीं किया जा रहा है। जनमानस की समस्याओं को लेकर पालिका प्रशासन को नींद से जागना चाहिए नहीं तो उनको जगाने का काम युवा व्यापारियों द्वारा किया जाएगा।
नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि नगर में कई जगह सड़कें, पुलिया और मैनहॉल टूटे हुए है। जिनपर आएदिन जलभराव व गन्दगी देखने को मिलती है। नगर के लोगों को आने-जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। आएदिन ऐसे स्थान पर वाहन फस जाते हैं और क्षतिग्रस्त हो जाते है आमजन को जानमाल की हानि का सामना करना पड़ता है। इसलिये पालिका प्रशासन को नगर की जनता को इन मूल समस्याओं से राहत देने के लिए उचित कार्य जल्द ही करने की आवश्यकता हैं।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, मोनू शर्मा, रोहित दिवाकर, रजत यादव, अजय जैन, अरविन्द गुप्ता,अतुल कस्यप शगुन ठाकुर, विक्की रस्तोगी, जितेंद्र सैनी, चंद्रभान सिंह, अंकित दिवाकर, मनोहर पाल, शोभित रघुवंशी, लकी कुमार, अनुराग शर्मा, अनुराग तोमर (मोनी) आदि समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।