सप्ताह पूर्व घोड़ा बग्गी में टक्कर मारकर मौत के मुंह सुलाने वाले अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान।
थाना मुजरिया में 3 मई को मुजरिया बिल्सी मार्ग पर मध्य रात्रि घोड़ा बग्गी में टक्कर मारकर भाग्य अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मृतक की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुजरिया बिल्सी मार्ग पर 3 मई को मुजरिया की ओर से घोड़ा बग्गी से बढ़ा चढ़ाकर घर वापस लौट रहे घोड़ा बग्गी में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर दी
जिसमें स्वामी ब घोड़े की मौके पर ही मृत्यु हो गई और बग्गी क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने मृतक बग्गी चालक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा था तथा मृतक घोड़े का पशु चिकित्साधिकारी से चिकित्सीय परीक्षण कराया थाI
ये भी देखें – https://samarindia.com/india/three-people-and-three-women-of-the-same-family-were-killed/cid10818537.htm
जानकारी के मुताबिक मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अंबियापुर निवासिनी सुनीता पत्नी राजवीर ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति राजवीर घोड़ा बग्गी शादियों में ले जाकर अपना वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है 2 मई को राजवीर सिंह बरात चढ़ाने के उद्देश्य मुजरिया क्षेत्र में कहीं गए हुए थे
जहां से वह 3 मई की रात लगभग 12:30 बजे घोड़ा बग्गी
वापस लेकर मुजरिया चौराहे से बिल्सी मार्ग होते हुए घर वापस लौट रहे थे की ग्राम रफी नगर के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर छतिग्रस्त कर दिया
जिसमें मेरे पति राजवीर सिंह व घोड़े की दर्दनाक मृत्यु मौके पर ही हो गई तथा बग्गी छतिग्रस्त हो गई पति राजवीर सिंह का दसवां संस्कार करने के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना मुजरिया आई हूं रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का कष्ट करें।