किसानों की ट्यूबेलों पर लगे मीटरों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर विधुत उपकेंद्र पर सोमवार को किसानों ने ट्यूबेलों पर लग रहे मीटरों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें आस पास के गांव के किसान धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। आम आदमी पार्टी कार्यकारणी के सदस्य सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों के साथ पाली रघुनाथपुर में विद्युत केंद्र पर जोरदार पर धरना प्रदर्शन किया और किसानों को हो रहे नुकसान के प्रति अपनी मांग रखी। जिन ट्यूबेलों पर मीटर नहीं लगे हैं
वहां कोई मीटर ना लगाया जाए।ट्यूबेलों पर लगे मीटरों को विभागीय लोगों द्वारा हटाया जाए जिन पर मीटर लग गए हैं और बिल जमा हो गए हैं उन्हें फ्लैट बिल किया जाए तथा जो राशि जमा हो गई है उसे अगले बिलों में समायोजित किया जाए आदि मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया और साथ ही सूर्य प्रताप सिंह व किसानों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती हैं तो हम एक विशाल धरना प्रदर्शन की ओर अग्रसर होंगे।धरना प्रदर्शन तक विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। सूचना पाकर थाना प्रभारी संजेश कुमार अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आम आदमी पार्टी के लोगों को आश्वासन दिया गया
कि जब तक आपके बड़े अधिकारियों तक कोई समझौता नहीं होता है तो तब तक आपके ट्यूबेलों पर कोई मीटर नहीं लगाया जायेगा और न ही कोई बिजली कर्मचारी बिना अनुमति के आपके घर के अन्दर नहीं पहुँचेगा।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रताप सिंह औऱ स्याना विधानसभा अध्यक्ष महाराज सिंह, मण्डल अध्यक्ष चमकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, योगेश कुमार, पाल सिंह, राजकुमार सिंह ,अमित कुमार, चतर सिंह, सोनू, अजित, हरवीर, महेन्द्र, आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।