कस्बा दौलतपुर कलां में कार सवार युवक और दरोगा में हुई हाथापाई।
ऊंचागांव । कस्बा दौलतपुर कलां में कार सवार युवक और दरोगा में हुई हाथापाई।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में सोमवार की सायं करीब छ : बजे चौराहे पर दीपावली पर्व को लेकर काफी लोग खरीददारी कर रहे थे। जिसको लेकर वहां जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए जाम में फसे वाहनों को निकलवा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि उसी जाम में फंसे कार सवार युवक को दरौगा ने गाड़ी हटाने को कहा था लेकिन जाम लगने के कारण गाड़ी नही हटा पाया था तो दारोगा ने युवक को एक चपत लगा दी।
जिससे गुस्साए युवक ने जाम से कार को निकाल कर अलग खड़ा कर दिया और आकर दरौगा से भिड़ गया। दोनो में काफी देर तक नोकझोंक होने के बाद हाथापाई हो गई। दरौगा ने एक दुकान से बाईपर उठाकर बाजार में युवक पर चला दिया। उसी दौरान किसी कस्बेवासी ने थाना पुलिस को सूना दे दी। सूचना पर पुलिस बल पहुंचने पर युवक घटना स्थल से कार को छोड़ कर फरार हो गया।
रामजीत एसआई का कहना है कि दारू के नशे में था गांव मौजपुरा का रहने वाला है उससे गाड़ी हटाने को कहा था। गाड़ी का चालान कर दिया है। मेरी उसके साथ होकटोक हो गई थी।