कलश यात्रा निकाल किया श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ

कलश यात्रा निकाल किया श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव मवई में बुधवार को डंडी स्वामी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर कलश यात्रा निकाल कर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। गांव मवई के शिव मन्दिर से कलश यात्रा आरम्भ की गई ।और गांव की गलियो से होती हुई मवई स्थित गंगा तट तक निकाली गई। उसके बाद आचार्य शिवदत्त भारद्वाज के द्वारा डंडी स्वामी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें कथा वाचक ने माखन चोरी, चीर हरण और गोवर्धन पूजा के पाठों का उच्चारण किया। कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है। और जीवन में सुख शान्ति का अनुभव होता है। श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। उस दौरान बिजेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, मूलचन्द शर्मा, वीरेन्द्र ठेेकेदार, गणेश महाराज, मोहित आदि लोग शामिल रहे।