एनआरआई संजीव राजौरा को चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत।
एनआरआई संजीव राजौरा को चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत।
एनआरआई संजीव राजौरा को चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर
ऊंचागांव । क्षेत्र के गांव खन्दोई में बुधवार की देर शाम एनआरआई को समाजसेवियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। एनआरआई के पैतृक गांव पहुंचने पर क्षेत्र के समाज सेवी व गणमान्य लोग उनसे मुलाकात करने के लिए आवास पर पहुंचते नजर आ रहे है।
जनपद मुख्यालय से पच्चास किलो मीटर की दूरी पर ब्लॉक ऊंचागांव क्षेत्र के गांव खन्दोई में बुधवार को जनपद बदायूं निवासी संजू कुमार ने पहुंच कर एनआरआई संजीव राजौरा को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया। चन्द्रपाल सिंह एसआई ने सॉल उढ़ाकर सम्मान किया।
उसी दौरान अप्रवासी निवासी खन्दोई संजीव राजौरा ने बताया कि मैं सेन जोंस में सैपविस नाम की आईटी कंपनी चलाता था। वहां राजनैतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहा। अमेरिका के सेन जोंस में आयोजित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खासी मेहनत की थी। उस आयोजन के वह प्लैटिनम स्पांसर रहा था। इस अवसर पर बीरपाल भाटी, जुगेन्द्र पोसवाल, सुरेन्द्र भाटी, पुष्पेन्द्र तौमर, जशवीर सिंह, बबली आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।