उधार के पैसे मांगने को लेकर दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट पुलिस ने मेडिकल को भेजा
हसनपुर में उधार के पैसे मांगने को लेकर दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने मेडिकल को भेजा
हसनपुर
कोतवाली क्षेत्र के गांव में सगे भाइयों ने उधार के पैसे मांगने पर व्यक्ति के साथ लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से जमकर मारपीट की। वहीं,घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जहां से पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में सगे भाइयों ने गांव निवासी नासिर खां पुत्र जाकिर खां द्वारा उधार के पैसे मांगने पर उसके साथ जमकर मारपीट की। घायल के भाई का आरोप है कि लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से कोतवाली पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।