
अवैध कालौनी पर चला बाबा का बुलडोजर
बुलंदशहर: कृष्णा कुमार
बुलंदशहर ककोड कोतवाली क्षेत्र के गांव झाझर मै अवैध कालोनियों व प्लाटिंग पर चला बाबा का बुलडोजर ।
बताते चलें कि यमुना प्राधिकरण वह बुलंदशहर प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई करते हुए यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह तथा एसडीएम सिकंदराबाद राकेश कुमार यमुना प्राधिकरण के तहसीलदार विनय प्रताप भदौरिया की टीम ने की कार्रवाई। झाझर रबूपुरा रोड पर एक खेत की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया तथा अवैध रूप से बने हुए अवैध मकान को ध्वस्त दिया तथा इनायतपुर रोड स्थित रियल पैकेज कॉलोनी के ऑफिस तथा फ्लोटिंग को ध्वस्त कर दिया ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया
कि किसी भी किसान का जो अपने मकान में रह रहा है उसको नहीं तोड़ेंगे जिसने प्राधिकरण से बिना अनुमति लिए प्लाटिंग की है उसको तोड़ देंगे इसी बीच किसान यूनियन फौजी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गई तथा तोड़फोड़ का विरोध किया तो एसडीएम राकेश कुमार ने उनसे कहा कि आप ज्ञापन दे दे तथा उनसे ज्ञापन लेकर उनको समझा-बुझाकर भेज दिया इस मौके पर बुलंदशहर पुलिस लाइन से एक बस तथा महिला पुलिस तथा सीओ सिकंदराबाद विकास प्रताप चौहान ककौर पुलिस ईस्पेक्टर रामवीर सिंह व झाझर चौकी प्रभारी मेजर सिंह विर्क मौजूद रहे।