अबैध सम्बंधों को लेकर ममेरे भाई ने की युवक की हत्या, थाने पहुंचकर स्वीकार किया अपना जुर्म
बदायूं| दातागंज कोतवाली क्षेत्र में ममेरे भाई ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तमंचा लेकर कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। बताया गया कि अवैध संबंध के चलते ममेरे भाई ने युवक की हत्या कर वारदात को अंजाम दिया।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नवादा निवासी 30 वर्षीय उन्नत सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र मुरारी बृहस्पतिवार की शाम मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सैजनी में अपनी ननिहाल में गया था। उसका ममेरा भाई गांव सैंजनी निवासी दीपक दवाई लेने दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर जा रहा था। रास्ते में उसे कल्लू मिल गया।
साइकिल से दातागंज गए थे दोनों
कल्लू ने कहा कि वह भी उसके साथ चलेगा। इसके बाद ममेरे-फुफेरे भाई साइकिल से पापड़ गांव पहुंचे। बृहस्पतिवार रात दस बजे डहरपुर गांव में क्लीनिक बंद होने पर कल्लू ने कहा कि दातागंज से दवाई ले आते हैं। दातागंज से दवाई लेने के बाद वह दोनों साइकिल से ही वापस सैंजनी जा रहे थे। कल्लू साइकिल चला रहा था और दीपक पीछे बैठा था।
कल्लू की पैंट में तमंचा लगा हुआ था।
रात करीब साढ़े 12 बजे दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गनगोला के पास किसी बात को लेकर कल्लू दीपक को गाली देने लगा। इसी बात पर दीपक ने उसकी पैंट में लगा तमंचा निकालकर उसके सिर में गोली मार दी। इससे कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई।
तमंचा लेकर थाने पहुंचा आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद दीपक तमंचा लेकर खुद कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले किया। पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि कल्लू के उसकी मां से अबैध सम्बंध थे। इस बात की जानकारी होने और गाली देने पर उसने उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी खुद तमंचा लेकर कोतवाली पहुंचा और उसने अपना जुर्म कबूल किया है।