अपराधियों का अंत,भाजपा +निषाद पार्टी – प्रदेश महासचिव, शिखर अग्रवाल
अपराधियों का अंत,भाजपा +निषाद पार्टी – प्रदेश महासचिव, शिखर अग्रवाल
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव धाकड़ में निषाद पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सरवन कुमार निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों के चलते मछुआ समुदाय विकास की मुख्यधारा से दूर हो गया था इस समाज को भाजपा सरकार पुनः विकास की मुख्यधारा में ला रही है
प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल ने बताया कि जब से भाजपा सरकार आयी है अपराधी जेलों में है एवं प्रदेश में शांति बनी हुई है
अपराधियों के अंत का नाम भाजपा+निषाद पार्टी है
शिखर अग्रवाल ने निषाद,कश्यप समाज के महापुरुषों के इतिहास का वर्णन करते हुए बताया कि भारत का प्राचीन नाम निषाद देश था ।अब कोई निषाद कश्यप धीमर समाज के व्यक्ति को परेशान नही कर सकता है हमारी रक्षा करने के लिए हमारा नेता डॉ संजय कुमार निषाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री है
पश्चिम प्रभारी वीरेन्द्र गुर्जर जी ने बताया कि अब सर्व समाज निषाद पार्टी के साथ है
आने वाले 2024 के चुनावों में भाजपा गठबंधन की जीत कराई जाएगी ।
प्रदेश महासचिव शिखर अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के गठबंधन में ही निषाद पार्टी निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशियों को उतरेगी
नरेश कश्यप ने पार्टी की विचारधारा को जनता को समझाया एवं सदस्यता अभियान चलाया । बैठक इस मौके पर नरेश कश्यप,कपिल कश्यप,दलजीत सिंह, ज्ञान सिंह कश्यप, बाबूराम ,बाबूलाल कश्यप जितेंद्र कश्यप, पंकज अग्रवाल ,हर्षित सिंघल, मुन्ने खान, समीर अल्वी, आदि लोग रहे ।