आपराध
अज्ञात चोर घरों में घुसकर नगदी व जेवरात लेकर हुए फरार।
अज्ञात चोर घरों में घुसकर नगदी व जेवरात लेकर हुए फरार।
अज्ञात चोर घरों में घुसकर नगदी व जेवरात लेकर हुए फरार।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात चोरो ने घर में घुस कर हजारों रूपये की नगदी सहित जेवरात चोरी कर ले गए। पीडि़त ने थाने नरसैना पर तहरीर दी है।
बृहस्पतिवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने प्रदीप कुमार के मकान की दिवार कूदकर अलमारी में रखी पांच हजार की नगदी व चांदी के जेबरात पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए। इधर गांव निवासी विमल के घर की दिवार कूदकर दो अज्ञात चोरों ने सो रहे परिजनों के कमरे की कुंदी लगा दी। और दूसरे कमरे का ताला तोडऩे लगे। ताला तोडऩे की आवाज सूनकर परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जाग होने पर चोर मेंन गेट की कुंदी खोलकर मौके से फरार हो गए। जिसकी तहरीर प्रदीप व विमल ने थाने पर दी है।